उत्तरकाशी के गांव की पहाड़ी नदी अपनी रफ्तार में बह रही थी. लेकिन किसी को क्या पता था कि कुछ ही मिनटों में सब कुछ बदलने वाला है. एक पल जो हमेशा के लिए थम जाएगा, एक चीख जो हर किसी के जेहन में दर्ज हो जाएगी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने के बाद जो तबाही मची है, उसका सबसे डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में तबाही लाइव कैद है वो विनाश, वो चीखें, वो बहते घर, वो टूटते रिश्ते और वो एक आवाज जो कैमरे के पीछे से कांपते हुए कह रही है "हाय मेरी मां चली गई..." इस एक वाक्य से जो दर्द झलकता है, उसे सुनकर पत्थर भी रो पड़ेगा. वीडियो देखने के बाद मुमकिन है कि आप रात को सो नहीं पाएं.

उत्तरकाशी में फटा बादल, मच गई चीख पुकार

उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की वजह से आए भयानक फ्लैश फ्लड का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊपर पहाड़ से उतर रही नदी सामान्य बहाव में है, लेकिन अचानक एक काले और उग्र पानी का सैलाब उसकी तरफ बढ़ता है. यह सैलाब बादल फटने के बाद आया मलबा है, जो पहाड़ों से चट्टानों, मिट्टी और पानी के साथ दौड़ता हुआ सीधे गांव पर टूट पड़ता है. इस सैलाब की ताकत इतनी जबरदस्त थी कि नदी किनारे बने घर, होटल, दुकानें और होमस्टे एक पल में बह गए. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि लोग कुछ दूरी पर ऊंचाई पर खड़े हैं. कुछ लोगों के हाथ में मोबाइल है, जो कांपते हुए ये तबाही रिकॉर्ड कर रहे हैं. कोई वीडियो बनाते-बनाते जोर-जोर से चिल्ला रहा है "भागो-भागो… नीचे सब बह रहा है."

हाय मेरी मां चली गई, बदहाल हुए स्थानीय निवासी

इसी बीच एक शख्स की चीख सुनाई देती है "हाय मेरी मां चली गई... मेरी मां अंदर थी!" दूसरी तरफ कोई महिला सिर को जोर जोर से पीटकर अपनों के जाने का मातम मना रही है. चीखपुकार और अफरातफरी का ये मंजर ऐसा है कि वीडियो देखने वालों की भी रूह कांप जाती है. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं "ये वीडियो एक बार देखा, लेकिन दोबारा हिम्मत नहीं हुई," और "इतना दर्द असली होता है, फिल्म नहीं." बाढ़ का पानी जब बहता है, तो वो सिर्फ घरों की दीवारें नहीं तोड़ता, वो जिंदगियों की नींव हिला देता है. यही इस वीडियो में महसूस होता है. जो लोग वीडियो बना रहे हैं, वो भी घबराए हुए हैं. एक जगह एक शख्स अपने घरवालों को फोन करके कहता है – "मामा को बोलो ऊपर भाग जाए, बादल फट गया है."

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

नजारा देख यूजर्स भी कांप उठे

वीडियो को @MrSinha_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स का कलेजा कांप गया है और वो अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मेरी तो आत्मा कांप उठी, कैसा दर्द है जो इन लोगों को मिला है. एक और यूजर ने लिखा...ऊपर वाला सबकी खैर करे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..कौन कहता है कि पहाड़ों में सुकून है, वहां तो हर पल मौत का खतरा है.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो