सोचो अगर तुम्हारा मोबाइल खुद चलकर चार्जिंग स्टेशन पर जाए और अपनी बैटरी खुद निकालकर नई बैटरी लगा ले, तो कैसा लगेगा? अब यही कमाल एक रोबोट ने कर दिखाया है. चीन की मशहूर रोबोट बनाने वाली कंपनी यूबी टेक रोबोटिक्स ने एक ऐसा इंसान जैसे दिखने वाला रोबोट बनाया है, जिसका नाम है वॉकर एस2 (Walker S2). ये रोबोट एक ऐसा जुगाड़ लेकर आया है कि अब इसे रुककर चार्ज करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. जब इसकी बैटरी कम होती है, तो ये खुद ही चलकर बैटरी बदलने के स्टेशन तक जाता है और वहां अपनी एक बैटरी निकालकर चार्जिंग पर रख देता है और दूसरी फुल बैटरी लगा लेता है. फिर बिना रुके वापस काम पर लग जाता है.
ये कमाल की तकनीक डबल बैटरी सिस्टम पर काम करती है. मतलब इसके पास दो बैटरियां होती हैं. एक बैटरी से काम करता है और दूसरी को जब चाहें बदल सकता है. इस वजह से इसे कभी बंद नहीं करना पड़ता. ना चार्जिंग का झंझट, ना कोई रुकावट. जब एक बैटरी खत्म होने लगे तो वो रोबोट खुद ही समझ जाता है कि उसे क्या करना है. ये ऐसे ही जैसे इंसान को भूख लगे और वो खुद ही जाकर खाना खा ले बिना किसी को बताए. इस रोबोट की बैटरी बदलने की पूरी प्रक्रिया बहुत आसान और मजेदार है.
कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वॉकर एस2 अपनी भुजाओं से पीछे लगी बैटरी निकालकर शेल्फ में रखता है और वहां से नई बैटरी निकालकर लगा लेता है. इस काम में उसे सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं. न तो किसी मदद की जरूरत और न ही किसी इंस्ट्रक्शन की. यह सब कुछ वो खुद करता है. यह सिस्टम बिलकुल वैसा है जैसा चीन की कुछ इलेक्ट्रिक कारों में होता है, जहां बैटरियां चार्ज करने की जगह सीधे बदली जाती हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
वीडियो को UBTECH Robotics नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इंसान खुद से सांस ले सकता है खा सकता है, रोबोट अब कोई नई चीज नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...रोबोट एक दिन पूरे इंसानों को खा जाएंगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...एक दिन केवल रोबोट होंगे और इंसानों को किताबों में पढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो