China Trending News: चीन हमेशा से अपने देश में तरह-तरह के अजीबोगरीब कानून लाता रहता है. इसी कड़ी में चीन ने अंडरगारमेंट्स पहनी महिला मॉडलों के ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट दिखाने पर बैन लगा दिया. अब ऐसे में फीमेल अंडरगारमेंट्स बेचने वाली कंपनियों को अपने प्रॉडक्ट्स की एडवरटाइजमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. चीन के इस प्रतिबंध के जवाब में, चीनी लाइवस्ट्रीम फैशन कंपनियों ने अपने वीडियो में पुरुष मॉडल को लॉन्जरी का विज्ञापन करते हुए दिखाने की सूझी और फिर पुरुष मॉडल्स को लॉन्जरी पहने हुए देखा जाने लगा.


लॉन्जरी की मॉडलिंग करते नजर आए पुरुष


चीनी की कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में पुरुष मॉडल्स को अलग-अलग तरह की लॉन्जरी पहने हुए दिखाया गया है, जो एक बिलकुल अनोखा कांसेप्ट है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, लॉन्जरी मॉडलिंग करने वाली महिलाओं की लाइवस्ट्रीम का ऑनलाइन अश्लील सामग्री फैलाने के खिलाफ चीन ऐसा कानून लेकर आया, जिसके परिणामस्वरूप यहां कोई भी महिला मॉडल लॉन्जरी को पहनकर कोई भी विज्ञापन नहीं कर सकती है. चीन के इस प्रतिबंध के बाद यहां की कुछ कंपनियों ने महिलाओं की लॉन्जरी प्रॉडक्ट्स के लिए मेल मॉडल्स को काम पर रखना शुरू कर दिया, जिसके बाद यहां के कई मेल मॉडल्स को महिलाओं की टाइट फिटिंग वाले अंडरगारमेंट्स और रिबन वाले नाइटगाउन पहने हुए नोटिस किया गया है.


लोगों के आए ऐसे रिएक्शन


चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जहां इन पुरुष मॉडलों को कई तरह के स्टाइलिश लॉन्जरी पहने हुए दिखाया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आना भी स्वाभाविक है. कुछ यूजर्स ने बताया है कि मेल मॉडल लॉन्जरी को लड़की से बेहतर कैरी करते हैं, वहीं कई लोगों ने बताया कि कैसे ये कानून, महिला मॉडल के एक बड़े समूह की रोजी रोटी छीन रहा है.


ये भी पढ़ें: टीचर ने वीडियो गेम खेलने से रोका तो छात्र ने कर दी महिला टीचर की पिटाई