Trending Video: फ्लोरिडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां के हाई स्कूल के एक 17 साल छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस छात्र ने क्लास के दौरान एक महिला शिक्षक पर कथित रूप से हमला किया क्योंकि जब वो क्लास में वीडियो गेम खेल रहा था तब टीचर ने उसका वीडियो गेम छीन लिया था.
जानकारी के मुताबिक ये घटना पाम कोस्ट के मातनजस हाई स्कूल में हुई, जहां क्लास के दौरान एक छात्र वीडियो गेम खेल रहा था और टीचर ने तभी उसका निंटेंडो स्विच वीडियो गेम डिवाइस को जब्त कर लिया. तब इस किशोर छात्र ने क्लास के बाहर टीचर की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. छात्र की इस खौफनाक हरकत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में गुस्से में एक किशोर छात्र को स्कूल के बरामदे में टीचर की ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. फिर ये छात्र अपनी टीचर को फर्श पर धकेल देता है और उन पर लात और घूंसे की बरसात करने लगता है. छात्र की ऐसी हरकत देखकर कुछ लोग, टीचर को बचाने के लिए दौड़कर जाते हुए वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो देखें:
छात्र ने किया टीचर पर हमला
क्लास में ये युवा छात्र वीडियो गेम खेल रहा था, जब टीचर ने छीन लिया तो छात्र ने टीचर की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो आपने अभी देखा है. इस घटना में टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के बाद उसे जल्द ही छुट्टी दे दी गई. वहीं दूसरी तरफ आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो देखने के बाद सोशल यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है और सभी छात्र के इस कृत की जमकर आलोचना कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मां तो मां होती है...रोती हुई बेटी को खाना खिला रही दृष्टिहीन मां