Trending Video: दुनिया जहां टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ने के सपने देख रही है, वहीं चीन ने अपनी पारंपरिक ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. जहां बाकी देश कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अंतरिक्ष की होड़ में लगे हैं, चीन ने सीधा जनता के थालियों में छलांग लगा दी है. वो भी नकली मछलियों के साथ. सोचिए, न समुद्र, न जाल, न मछुआरे.  बस थोड़ा कॉर्नफ्लोर, थोड़ा गरम पानी और थोड़ा चाइनीज कमाल और तैयार है एकदम असली जैसी नकली मछली, जिसे देख पाना तो मुश्किल है पर निगल जाना बेहद आसान.

चीन बना रहा मक्का के आटे की मछलियां

ये कारनामा सिर्फ खाना नहीं, चीन की उस क्षमता का नमूना है जो किसी भी चीज को बना देने में यकीन रखता है, चाहे वो मोबाइल हो या मछली. सोचिए, आप होटल में बैठे हैं, प्लेट में बासमती चावल और उस पर सजी चमचमाती ग्रेवी वाली मछली लेकिन जैसे ही कांटा डुबोते हैं, मछली के अंदर से आता है कॉर्नफ्लोर का सच्चा स्वाद. जी हां, चीन में एक अजीबो-गरीब कांड ने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सिर्फ कॉर्नफ्लोर और एक खास लिक्विड मिक्सचर को गर्म-ठंडा करके हूबहू असली जैसी मछलियां बनाई जा रही हैं. हालांकि कुछ लोग इसे मछली के शेप वाले नूडल करार दे रहे हैं. 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

चीन की नकली मछली कहकर पुकार रहे लोग

इस फर्जी फिश फैक्ट्री में सबसे पहले एक सफेद झागदार घोल तैयार किया जाता है, जिसमें कॉर्न फ्लोर को गर्म किया जाता है. इसके बाद इसे ठंडा करके गाढ़ा जैली जैसा बना दिया जाता है. अगला स्टेप है शेपिंग, यानी इस मिश्रण को मछली के आकार वाले सांचे में डालकर ठंडे पानी से जमाना. कुछ ही मिनटों में नकली मछली तैयार है. बाहर से देखने पर इतनी असली कि शक हो ही न पाए. इसे रेस्टोरेंट में खूब जमकर परोसा जा रहा है जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू... वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!

यूजर्स ने लिए चीन के मजे

वीडियो को bihari_laykaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो कॉर्न फ्लोर के आटे से बनाया गया है. एक और यूजर ने लिखा...कहां से आते हैं ये लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये मछली की शेप वाले नूडल्स हैं.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो