Fire Cracker Viral Video: गर्मी का मौसम बीतने के साथ ही सर्द हवाओं ने शहरों से लेकर गावों तक अपना डेरा जमा लिया है. वहीं इस बीच देशभर में दिवाली (Diwali) की धूम देखी जा रही है. जहां बड़े बुजुर्गों को घर की साफ-सफाई और नए सामान की खरीदारी में बिजी देखा जा रहा है. वहीं बच्चे पटाखों (Firecracker) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वैसे तो देशभर में दिवाली के त्योहार के दिन पटाखे चलाए जाते हैं. पटाखों का सबसे ज्यादा क्रेज बच्चों के बीच देखने को मिलता है, जो इसे चलाने से खुद नहीं रोक पाते हैं. पटाखों के धमाके की आवाज के दौरान उसके नजदीक होने पर चोट भी लग सकती है. ऐसे में इसे चलाते समय सावधानी बरतनी पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पटाखे चलाते समय बच्चे उससे दूर भागते हुए साइकिल से जा भिड़ते हैं.

पटाखे चलाते समय हादसा

वीडियो में कुछ बच्चों के एक ग्रुप को बीच सड़क पर दिवाली से पहले ही पटाखे चलाते देखा जा रहा है. इस दौरान वह पटाखे को आग लगाकर तेजी से वहां से भागते हैं. इसी दौरान सड़क पर आगे-पीछे देखे बिना दौड़ रहा एक बच्चा सड़क के किनार से जा रहे एक साइकिल सवार के नीचे आ जाता है. इस दौरान साइकिल सवार को भी पता नहीं चलता की अचानक क्या हो गया.

यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ही 6 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख अपनी हंसी काबू नहीं कर पा रहे यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा 'दिवाली के पहले दिवाला निकल गया.' एक अन्य ने वीडियो को देख भगवान को इस बात का धन्यवाद दिया है कि वहां पर साइकिल की जगह बाइक नहीं थी, वरना हादसा काफी बुरा हो जाता.

यह भी पढ़ें-Video: एक टायर के सहारे पोल पर खड़ी कर दी साइकिल, हैरतअंगेज स्टंट हुआ वायरल