सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की जिंदगी पर सवाल खड़े हो गए हैं. वायरल फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक चमचमाती लाल SUV कार सड़क पर निकल रही है. कार की सनरूफ खुली हुई है और उसमें से एक छोटा बच्चा खुशी-खुशी सिर बाहर निकालकर हवा का मजा ले रहा है. सड़क किनारे खड़े लोग भी उसे देख रहे हैं. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो हुआ, उसने हर किसी की सांसें रोक दीं.

सनरूफ से सिर बाहर निकालना पड़ा भारी, मासूम का हुआ बुरा हाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार आगे बढ़ी, रास्ते में लगे लोहे का गेट बच्चे की ओर आया और उसका सिर सीधे उस गेट से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैमरे में कैद फुटेज देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसके बाद वीडियो यहीं कट जाता है और बच्चा सुरक्षित है या घायल, इस पर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लोगों का कहना है कि ये पूरा वाकया किसी कॉलोनी या गेटेड सोसाइटी का लग रहा है जहां अक्सर एंट्री प्वाइंट पर लोहे के गेट लगे होते हैं. हैरानी की बात ये है कि कार चला रहे बड़े-बुजुर्ग को अंदाजा तक नहीं था कि मासूम का सिर बाहर निकला है और कुछ ही पल में ये खतरनाक हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स ने जताई नाराजगी

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है. कुछ लोग कह रहे हैं कि "ये पैरेंट्स की लापरवाही है" तो वहीं कई लोगों का कहना है कि "सनरूफ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि ताजी हवा और धूप के लिए बनाई जाती है." इंटरनेट पर यूजर्स लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. याद दिला दें कि ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, चलते वाहन में सनरूफ से सिर बाहर निकालना पूरी तरह से खतरनाक और गैर-कानूनी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक