Tamil Nadu News: तमिलनाडु के श्रीविल्लिपुथुर से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक चलती हुई बस का है, जिसमें अचानक ब्रेक लगने की वजह से महिला के हाथ से उसका बच्चा फिसलकर सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि बच्चे को केवल हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित है.

संतुलन बिगड़ने से महिला के हाथ से गिरा बच्चा

जानकारी के अनुसार, महिला अपने भाई के साथ बस में सफर कर रही थी. उनके साथ दो छोटे बच्चे भी थे. बस जैसे ही अचानक रुकी, जोरदार झटका लगा. इसी झटके की वजह से महिला का संतुलन बिगड़ गया और उसके हाथ से गोद में बैठा बच्चा सड़क पर जा गिरा. उसी झटके से महिला का भाई और एक अन्य बच्चा भी गिर पड़े.

पूरा हादसा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस में बैठे यात्री अचानक झटके से आगे की ओर गिरते हैं. महिला तुरंत बस से उतरकर सड़क पर गिरे अपने बच्चे को उठाती है. आसपास मौजूद लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं.

ड्राइवर की लापरवाही को लेकर उठे सवाल

बस चालक ने सामने आए एक वाहन को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया था, जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि इस घटना के बाद यात्री बस की सुरक्षा व्यवस्था और ड्राइवर की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी कि चालक की गलती थी या परिस्थिति कारण थे. यह घटना सभी अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि यात्रा के दौरान बच्चों को हमेशा मजबूती से संभालकर रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

Video: रस्सी से बंधे अजगर को बाइक पर खींचते युवक का वीडियो वायरल, कई किलोमीटर तक घसीटा