Trending Chess Video: मॉस्को ओपन शतरंज टूर्नामेंट (Mosco Open Chess Tournament) में खेलने वाला एक रोबोट (Chess Robot) बदमाश हो गया और शतरंज की गोटी चुनने के बजाय 7 साल के खिलाड़ी (Chess Player) की उंगली पकड़कर तोड़ दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना को देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
ये घटना 19 जुलाई की है. मॉस्को शतरंज महासंघ के अध्यक्ष सर्गेई लाज़रेव ने रूस की TASS समाचार एजेंसी के हवाले से जानकारी दी कि, "रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी, यह निश्चित रूप से बहुत खराब है."
वीडियो देखें:
क्यों हुई ये घटना
घटना के इस वीडियो ने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मानव बुद्धि पर तकनीक की बहस तेज कर दी है, हालांकि शतरंज महासंघ के अध्यक्ष ने कहा है कि यह लड़के की गलती थी, रोबोट की नहीं. लाज़रेव ने TASS एजेंसी को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना बच्चे की जल्दबाजी के कारण हुई है. TASS ने बताया कि बच्चा अगले दिन खेलने और टूर्नामेंट (Chess Tournament) के अंतिम दिनों को खत्म करने में सक्षम था.
ये भी देखें:
Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास
UP: तेज धारा के विपरीत दिशा में नदी पार करते टाइगर का वीडियो वायरल