Chennai Flood Situation Video: चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से लगातार हुई भारी बारिश के बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. सड़कों पर पानी भरने के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. यहां तक कि जानवरों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग कुत्तों को नाव से बचाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब शेयर भी किया जा रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'इंसानियत अभी भी जिंदा है. धन्यवाद, बचाव दल.' वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी में कुत्ते फंसे हुए हैं. वहीं, एक शख्स वहां आता है और कुत्तों को वहां से निकालता है. एक और शख्स मदद करता है और कुत्तों को गाड़ी में रखने के लिए उठाता है. इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 

 

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देखकर अच्छा लगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत सुन्दर काम. इसी ही बेजुबान जानवरों की मदत करते रहो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत शानदार काम.'

ये भी पढ़ें-

Watch: शख्स ने पहले ATM मशीन को तोड़ा, फिर पैसे की बजाय निकाली ऐसी चीज, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे