Trending Video: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले एरिया में हो रही लगातार भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास माणा में शुक्रवार (28 फरवरी) को हिमस्खलन से 50 से ज्यादा मजदूर बर्फ में दब गए. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इन मजदूरों की संख्या 57 है. इसके बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ मजदूरों को तो बर्फ में से निकाल लिया गया है लेकिन ज्यादातर मजदूर अभी भी लापता हैं. दरअसल, जहां हादसा हुआ है वहां स्थिति ऐसी बनी हुई है कि घटनास्थल पर पहुंचना ही काफी मुश्किल हो रहा है. अब इस हादसे को लेकर काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखने के बाद यूजर्स के कलेजे मुंह को आ गए हैं.
चमोली में हुआ भीषण बर्फ हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारी बर्फबारी को दिखाया गया है. जहां पर मजदूरों को निकालने के लिए राहत टीम कड़ी मशक्कत कर रही है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि किसी का कोई बस नहीं चल पा रहा है. ऐसे में बर्फ में दबे मजदूरों की हालत क्या हो रही होगी इसे सोचकर ही कलेजा कांप उठता है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही है कि माणा और चमौली के बीच में जो सड़क है उस पर भारी भूस्खलन हुआ है, ऐसे में उसे खोलने का काम लगातार किया जा रहा है.
मौसम खराब है इसलिए जहां घटना हुई वहां अब तक नहीं पहुंचा जा सका है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मौसम खुलता है हेलीकॉप्टर के जरिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
नजारा देखा कांप उठे यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बाप रे मेरा तो कलेजा मुंह को आ गया है. एक और यूजर ने लिखा....इन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वीडियो देखकर ही कलेजा मुंह को आ गया.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर