Cat Snake Fight Viral Video: सांप इस धरती का एक खतरनाक प्राणी है, जो अपने जहर से किसी का भी मिनटों में काम तमाम कर सकता है. सांप छोटा हो या बड़ा, दोनों ही खौफनाक और जानलेवा माना जाता है. जल्दी कोई इनसे उलझना नहीं चाहता. अगर कभी ये सामने आ भी जाते हैं, तब भी लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागना ज्यादा सही मानते हैं. हालांकि कुछ जानवरों को सांप जैसे प्राणी से बिल्कुल डर नहीं लगता है. इसलिए वे अक्सर इनसे पंगा लेते देखे जाते हैं, जैसे कि बिल्ली.

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली सांप से पंगा लेती हुए नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप शांति से रोड क्रॉस कर रहा था. तभी एक बिल्ली की नजर उसपर पड़ गई. फिर क्या था, बिल्ली सांप का पीछा करने लगी और उसे परेशान करने लगी. बीच-बीच में तो जब सांप ने बिल्ली पर झपट्टा मारने की कोशिश की, तो बिल्ली ने भी कई झापड़ सांप को रसीद कर दिए. 

https://www.youtube.com/shorts/lYuT6t3bINM

सांप ने की डसने की कोशिश

हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि सांप बिल्ली से उलझने के मूड में बिल्कुल नहीं था. वो बस शांति से वहां से निकलना चाह रहा था. लेकिन जब बिल्ली ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तो सांप ने उसे पीछे हटाने के लिए कई बार फन मारने का प्रयास किया. हालांकि हर बार बिल्ली बच निकलती और फिर सांप से उलझने लग जाती. इस पूरे वाकये के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, जिनमें से एक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. बिल्ली हमेशा से ही अपने नटखट मिजाज के लिए जानी जाती रही है. उसका नटखट रूप इस वीडियो में भी देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: बच्चों को 'लंच' में कभी खाने को न दें ये 5 चीजें, वरना भविष्य में कई बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा