Trending Video: जानवरों से किन्हें प्यार नहीं होता है. खासकर पालतू जानवरों का हमारे जीवन में अलग ही स्थान होता है. पालतू जानवर धीरे धीरे घर के एक सदस्य की तरह बन जाते है. उनकी हरकतें कभी-कभी बहुत ही मजेदार हो जाती हैं. कुछ इसी तरह एक पालतू बिल्ली को टीवी स्कीन पर टेनिस गेम देखते पाया गया है. जिसे बिलकुल समझ नहीं आ रहा कि ये हो क्या रहा है.
वायरल वीडियो में आज हम आपको दिखाएंगे ऐसा वीडियो जिसमें एक बिल्ली बड़ी सी टीवी स्क्रीन के सामने आपको बैठी दिखती है. टीवी स्क्रीन पर टेनिस का गेम चल रहा होता है. बिल्ली को गौर से गेम को देखते पाया गया है. लेकिन तब ये वीडियो और भी मजेदार बन जाता है जब टेनिस बॉल बिल्ली की तरफ आते दिखाई पड़ती है. और फिर नीचे की ओर चली जाती है. ऐसे में बिल्ली एकदम आश्चर्य होकर बॉल को बाहर खोजने लगती है और ये सोचकर शायद हैरान हो जाती है कि बॉल आखिकार गई कहां.वीडियो देखें:
बिल्ली हुई हैरान
वीडियो देखकर सभी लोटपोट हो रहे हैं और बिल्ली की मासूमियत पर फिदा भी हो रहे है. बिल्ली की हैरानी को आसानी से समझा जा सकता है. टेनिस का गेम देख रही बिल्ली जब बॉल को अपनी तरफ आता देखती है तो सोचती है कि गेंद टीवी स्क्रीन से बाहर आ जायेगी. लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो बिल्ली हैरान हो जाती है. बिल्ली के मासूम रिएक्शन की वजह से लोगों का इस वीडियो को बार बार देखना जायज है.
वीडियो को मिले हजारों लाइक्सइस वीडियो को अब तक हजारों likes मिल चुके हैं. इस वीडियो को "where did the ball go?" का कैप्शन (caption) देकर शेयर किया गया है जिसमें बाद में एक हंसता हुआ इमोजी (laughing emogi) भी दिया हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ट्रेन के 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंचने पर खुशी से झूमे यात्री, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
Watch: पिज्जा लेकर फुर्र हो गई चिड़िया, वायरल वीडियो देखा क्या