अगले महीने राज्यसभा के लिए चुनाव (Rajya Sabha Elections) होने जा रहे हैं. इसके लिए तमाम राज्यों में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवार घोषित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड (Jharkhand) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और उसकी सहयोगी कांग्रेस (Congress) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए गठबंधन से एक उम्मीदवार उतारने का एलान किया है. ये जानकारी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है. झारखंड में दस जून को राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान होना है. इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.


झामुमो और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं- हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ''मैं सोनिया गांधी से मिलने और राज्यसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आया था. झामुमो-कांग्रेस गठबंधन से एक उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा और झामुमो और कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है.'' इससे पहले राज्य में सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे जेएमएम-कांग्रेस में राज्यसभा चुनावों में अपना-अपना उम्मीदवार उतारने को लेकर तनाव पैदा हो गया था. कांग्रेस राज्य की दो सीटों के लिए हो रहे चुनावों में एक सीट के लिए अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है और इसके लिए वह जेएमएम का समर्थन चाहती है.


झारखंड विधानसभा की ताजा स्थिति जानिए


82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 81 निर्वाचित सदस्य होते हैं, लेकिन इस समय झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में गए विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता आय से अधिक संपत्ति मामले में तीन साल कैद की सजा पाने के बाद खत्म हो चुकी है, जिसके चलते विधानसभा में मतदान करने योग्य कुल सदस्यों की संख्या 80 ही रह गयी है. इसलिए राज्य की वर्तमान विधानसभा में 26.67 मत पाने वाले उम्मीदवार का राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है.


गठबंधन और विपक्ष के एक-एक सदस्यों के चुने जाने की संभावना


वर्तमान विधानसभा में जहां सत्ताधारी झामुमो (JMM) के तीस विधायक हैं, वहीं उसकी समर्थक कांग्रेस (Congress) के कुल 17 विधायक हैं और दूसरी समर्थक पार्टी आरजेडी के पास एक विधायक है. जबकि मुख्य विपक्षी बीजेपी (BJP) के कुल 26 विधायक हैं और उसे कम से कम दो अन्य विधायकों के समर्थन का विश्वास है. ऐसे में राज्यसभा में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्ष दोनों के एक-एक सदस्यों के चुने जाने की संभावना है.



यह भी पढ़ें-


Rajya Sabha Elections: NDA की झोली में यूपी से गिरेंगीं सबसे ज्यादा सीटें, जानिए बिहार-महाराष्ट्र क्या बन रहे समीकरण


Jamiat Ulama-e-Hind: जमीयत की बैठक में बोले मौलाना मदनी - शरीयत में दखल नहीं करेंगे बर्दाश्त, हमारे वजूद का सवाल