Trending Dog Cat Fish Video: जानवरों में कुत्तों के सबसे ज्यादा समझदार और वफादार माना जाता ही इसलिए ये इंसानों के सबसे करीब भी होते हैं. ये कुत्ते अपने मालिक से तो बहुत प्यार करते ही हैं साथ ही उनकी हर चीज से बहुत लगाव रखते हैं. इस वीडियो में एक कुत्ते को अन्य जीव के लिए काफी संवेदनशील दिखाया गया है और वो शायद इंसानों से भी अधिक मानवीय है.  


ये सच है कि कुत्ते की वफादारी पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता है इस बात को सिद्ध करने के लिए ताजा उदाहरण ये वीडियो है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक पालतू कुत्ते को एक बिल्ली से मछली की जान बचाते हुए दिखाया गया है. वीडियो देखकर आप भी इस कुत्ते के फैन बन जाएंगे.


वीडियो देखिए:



कुत्ते ने की फिश की हेल्प


कुछ सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में आपने देखा कि एक गोल्डन फिश फर्श पर पड़ी तड़प रही होती है और एक पालतू बिल्ली उसे अपने पंजे से पकड़ना चाह रही होती है. वहीं पास में कटोरे में एक और मछली भी दिखाई दे रही है. अगले ही पल वहां एक पालतू कुत्ता आ जाता है. ये कुत्ता पहले कटोरे में झांकता है और फिर धीरे से जीने के लिए संघर्ष कर रही मछली को अपने मुंह में रखता है और दूसरी गोल्डन फिश के साथ पानी के कटोरे में गिरा देता है. उसके ऐसा करते ही तड़पती हुई मछली को नई जिंदगी मिल जाती है और वो भी तैरने लगती है.


वायरल हुआ ये क्यूट वीडियो


इस दिलचस्प वीडियो में आपने कुत्ते को मछली की जान बचाते हुए देखा जबकि वहीं मौजूद बिल्ली कुत्ते के आगे चूं तक नहीं कर पाती है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "मुझे लगता है कि हमारे जीवन में एक जानवर होने से हम बेहतर इंसान बनते हैं," इस वीडियो को यूजर्स का बहुत प्यार मिल रहा है और अपने कंटेंट की वजह से ये ओल्ड वीडियो फिर से वायरल (Viral Video) हो गया है.


ये भी पढ़ें:


पिल्ले और कछुए ने खेला फुटबॉल का मैच, कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा Video


बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए