Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दावा किया गया है कि आधी रात को किया गया खाने का ऑर्डर एक कस्टमर को दस सेकंड में डिलीवर कर दिया जाता है. क्या है पूरा मामला हम आपको बताते हैं. एक कैनेडियन आधी रात को बेंगलुरु के कोरमंगला में एक आउटलेट पर गया, लेकिन उन्होंने पाया कि वो स्टोर बंद था. तब उन्होंने वहां मैकडॉनल्ड्स आउटलेट की पिक-अप विंडो पर कुछ डिलीवरी एजेंट्स को खड़ा देखा. तब इस विदेशी ने स्विगी का इस्तेमाल करके फूड ऑर्डर देने की सोची.
ये वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो गया है जिसमें 10 सेकंड में स्विगी से किया गया ऑर्डर एक शख्स को मिल जाता है जो वहीं लोकेशन पर ही मौजूद था. कालेब नाम के इस कैनेडियन ने इस दिलचस्प घटना का पूरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, "मध्यरात्रि मैकडॉनल्ड्स के लिए कोरमंगला गए, उन्होंने कहा कि वे बंद थे, लेकिन पिक-अप विंडो डिलीवरी लड़कों से भरी हुई थी. क्या करें? मैंने मैकडॉनल्ड्स पर खड़े होकर मैकडॉनल्ड्स के लिए स्विगी से ऑर्डर किया. 10 सेकंड की डिलीवरी हासिल की,"
वीडियो देखिए:
वायरल है ये वीडियो
देखा आपने है ना ये कमाल. कई बार ऐसा होता है कि स्टोर बंद होने की टाइमिंग के बावजूद आउटलेट्स ऑनलाइन ऑर्डर पूरा कर रहे होते है. ये इस कैनेडियन शख्स का गुड कुछ था कि उसको, उसका ऑडर आधी रात को करने के बावजूद मिल गया. एक दूसरी बात ये भी है कि इस आदमी ने अपना दिमाग भी खूब लगाया और वही खड़े खड़े ऑनलाइन फूड आर्डर कर दिया और लोकेशन भी वहीं की डाली. यूजर्स इस शख्स की दिमाग और कंपनी की झटपट डिलीवरी दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों की तरह पुल से बार-बार नदी में गोता लगा रही बूढ़ी अम्मा, काफी मजेदार है ये Video