Trending: इस लड़की की उम्र 27 साल है और वह 120 करोड़ रुपये की मालकिन है. इसकी सफलता (Success) किसी फिल्मी कहानी जैसी है. इसने महज 6 साल में ही 4 करोड़ रुपये से शुरू किए बिजनेस (Business) को 120 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. इसकी सफलता के चर्चे सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन है यह लड़की और कैसे इतने कम समय और इतनी कम उम्र में उसने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है.


180 फ्लैट की मालकिन 


रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की लिंडा बायटिकी (Linda Bytyqi) कनाडा (Canada) के ओंटेरियो (ontario) में रहती हैं. जब वह 21 साल की थीं तो वह 4 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ रियल एस्टेट कारोबार में उतर गईं. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह साल दर साल कामयाबी हासिल करती गईं. आज उनके पास 120 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास करीब 180 फ्लैट्स हैं, जिन्हें उन्होंने किराये पर दे रखा है.


टिकटॉक पर बताया कामयाबी का राज


लिंडा ने टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए बताया है कि कैसे उन्होंने इतने कम समय में इतने पैसे कमाए हैं. खुद को रियल एस्टेट (Real Estate) इन्वेस्टर और कोच बताने वालीं लिंडा इंस्टाग्राम (Instagram) और टिकटॉक पर Lindafinance नाम से मौजूद हैं. वह बताती हैं कि पैसे कमाने का सफर काफी दिलचस्प रहा है. इसके लिए उन्हें अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी थी. लिंडा ने बताया कि उन्होंने Buy, Renovate, Rent, Refinance, Repeat का सहारा लिया और इसी के जरिए कामयाब हो गईं.


पोर्टफोलिया बढ़ाना जरूरी


वह बताती हैं कि अक्सर लोगों के मन में संशय रहता है कि क्या उन्हें प्रॉपर्टी (Property) में निवेश (Investment) करना चाहिए या नहीं, लेकिन वे नहीं जानते कि यह सबसे सुरक्षित निवेश है. वह कहती हैं कि लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या रियल एस्टेट में पैसा कमाना मुश्किल है. इस पर उनका जवाब होता है कि यदि आपको बेहतर परिणाम चाहिए तो प्रॉपर्टी (Property) के साथ लगातार जुड़ना होगा और पोर्टफोलियो (Portfolio) को बढ़ाना होगा.


दिए टिप्स


डिंडा ने रियल एस्टेट बिजनेस में शामिल होने वाले नए लोगों के लिए अपने शीर्ष चार निवेश नियम बताए, जो इस प्रकार हैं.



  • कैश फ्लो, एप्रिसिएशन और सही टैक्स के लिए रियल एस्टेट में ही निवेश करें.

  • किसी भी चीज में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले उसके बारे में ठीक से पता कर लें.

  • जिन चीजों की जानकारी नहीं है, उनमें निवेश नहीं करना चाहिए.

  • सबका सफर अलग होता है. बस आप अपने व्यक्तिगत लक्ष्य पर निशाना रखना चाहिए.