Viral Video: अक्सर आपने लोगों को एडवेंचर करते देखा होगा. लोग अपने साहस का परिचय देते हुए कई तरह के एडवेंचर करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को एडवेंचर करते देखा या सुना है. अगर नहीं तो यह खबर आपके के लिए है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो को खूब देखा जा रहा है, जिसमें ऊंट एडवेंचर करता नजर आ रहा है. यह ऊंट इंसानों की तरह जिपलाइनिंग करता नजर आ रहा है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ऊंट ने दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइनिंग पर ऐसा किया. ऊंट का यह वायरल वीडियो देखकर लोगों ने कई फनी कमेंट किए हैं. 


सबसे लंबी जिपलाइन पर ऊंट कर रहा सवारी


अभी तक आपने इंसानों के द्वारा जिपलाइनिंग करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. जिपलाइनिंग बहुत सी साहसिक एडवेंचर है. इसमें केबल के सहारे ऊंचे जगह से नीचे आते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो यूएई का है. इस वीडियो में एक फीते से ऊंट को बांधकर उसे केबल के सहारे नीचे लाया जाता है.






इस दौरान ऊंट का एक वीडियो सामने से बनाया जाता है, जिसमें वह चश्मा लगाया होता है, जो काफी फनी लगता है. जिस जिपलाइन पर ऊंट को बांधकर एडवेंचर कराया गया उसकी लंबाई 2.8 किलोमीटर है. 


एनिमेशन से बनाया गया ऊंट


दरअसल ऊंट के साथ ऐसा जबरदस्ती नहीं किया गया था, बल्कि टेक्नोलॉजी के मदद से जिपलाइनिंग की गई. बता दें कि, असली में ऊंट को केबल से नहीं लटकाया गया था, बल्कि वीडियो कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज के जरिए ऐसा किया गया था. यह एनिमेशन है असली ऊंट नहीं है.


यह वीडियो इतने शानदार तरीके से बनाया गया है कि देखने से यह बिल्कुल असली ऊंट जैसा नजर आ रहा है. ऊंट के पैर और पूंछ में हो रही हलचल को देखकर ऐसा लगता है कि वह असली है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार फनी कमेंट कर रहे हैं. वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: समंदर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे लोग, तभी अचानक ढहने लगा चट्टान, सामने आया दिल दहलाने वाला Video