Pauri Garhwal Police: उत्तराखंड के पौड़ी जिले की पुलिस ने रविवार को ‘सांसी’ नामक अंतर्राज्यीय स्तर के ‘टप्पेबाज’ गिरोह की कथित दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का धन बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को कोटद्वार के पदमपुर निवासी विपिन नेगी ने तहरीर दी थी. पुलिस ने नेगी की तहरीर के हवाले से बताया कि वह मां राधा देवी के साथ बैंक से 1.20 लाख रुपये निकाल घर लौट रहे थे. पुलिस ने नेगी के हवाले से बताया कि जब उन्होंने दुकान पर बैग खोला तो उसमें रुपये नहीं थे.


उसने बताया कि तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई और बैंक, मेडिकल स्टोर और वहां आने-जाने वाले मार्ग पर लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की. पुलिस ने बताया कि रविवार को एक फुटेज में उन्हें दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में दिखीं.


महिलाओं ने की चोरी


पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि संदिग्ध दिख रहीं महिलाओं ने कथित तौर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान चमेली बाई (50) और मीनाक्षी (30) के रूप में की है. पुलिस के अनुसार दोनों ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार चमेली बाई नरसिंहगढ़ तहसील की कड़िया और मीनाक्षी गुलखेड़ी गांव की निवासी हैं.


शातिराना अंदाज में की गई चोरी


चमेली बाई और मीनाक्षी के कब्जे से एक लाख तेरह हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरोह का अपराध करने का तरीका बड़ा शातिराना है, जिसमें चार-पांच महिलाएं एक गिरोह बनाकर व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर उसका सामान चुरा लेती हैं.


‘टप्पेबाज’ के आरोपी अपने निकट गांव के सगे संबंधियों के साथ समूह बनाकर चलते हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाको में शातिर तरीके से एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarakhand News: चीन सीमा के पास चोरगाड नदी पर बना ब्रिज बहा, सेना और ITBP को रसद पहुंचाने में हो रही दिक्कत