Animal Freedom Video: हर कोई अपनी जिंदगी आजादी से जीना चाहता है. आजादी की अहमियत हर कोई समझता है, फिर भी, इसकी अहमियत को वो लोग बहुत अच्छे से समझाते हैं जो जीवन भर पिंजरे में बंद रहे हैं. इस बात की गहराई को समझने के लिए ये वीडियो देखना अति आवश्यक है, जिसमें चीते, तेंदुआ और बाघ जैसे खूंखार जानवरों को भी पिंजरों के खुलने पर तुरंत वहां से दूर भागते हुए देखा जा सकता है.

ट्विटर पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें बाड़ों में कैद जानवरों को आजादी के लिए तरसते हुए दिखाया गया है और जब उन्हें अंत में आजाद कर दिया जाता है तो वो किसी पक्षी की तरह तुरंत उड़ जाते हैं. भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर एक रोचक वीडियो शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन जानवरों को दिखाया गया है जो लंबे समय तक कैद में थे और वीडियो में आप दिखे कि कैसे उनको जंगल में छोड़ा जा रहा है. वीडियो में दिखाए गए पल बहुत खास और अनमोल हैं, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी चमक आ जायेगी. कैद से आजाद होने की खुशी इस वीडियो में देखिए, कि कैसे पिंजरा खुलते ही जानवरों के भी मानो पर लग जाते हैं...

वीडियो देखिए:

बेहद खास है ये वीडियो

वीडियो में विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को उनके पिंजड़ों से आजाद करते हुए दिखाया गया है, जिसमें चीते, तेंदुआ और बाघ शामिल हैं जो पिंजड़े का फाटक खोले जाने के तुरंत बाद वहां से दूर भाग जाते है. एक चिंपांजी तो आजाद होने के बाद उन इंसानों के प्रति स्नेह भी जाहिर करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे एक मनमोहक दृश्य में सैकड़ों परिंदे एक ट्रक से इधर-उधर उड़ते हुए दिखाई देते हैं. वहीं एक अन्य क्लिप में गेट की सलाखों के बीच एक हिरन का बच्चा फंसा दिखाई देता है, जो आजाद होते ही अपनी मां की ओर दौड़ पड़ता है. ये वायरल वीडियो (Viral Video) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: अपने बच्चे को बचाने के लिए हंस ने किया आदमी पर हमला