Viral news: दाढ़ी रखने वाले दूल्हे सावधान! शादी के लिए पंचायत का अनोखा फरमान, 21 हजार का लगेगा जुर्माना
शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शादियों को लेकर देश के अलग अलग कोनों से अनोखी और हैरान कर देने वाली खबरें भी आ रही है.
हर क्षेत्र के अपने रस्म और रिवाज होते हैं. हर समाज अपने रिवाजों और परंपराओं को मानने का धनी होता है. लेकिन कभी कभी समाज शादी ब्याह को लेकर ऐसी शर्तें रख देता है जो कि लोगों को हैरान कर देती है.
ऐसा ही एक मामला देश की शिक्षा नगरी कोटा से आया है, जहां के नागर धाकड़ समाज के पंचों ने ऐसा फैसला लिया है जो कि आपके होश उड़ा देगा.
कोटा के नागर धाकड़ समाज की पंचायत के पंचों ने शादी में दाढ़ी रखकर आने वाले दूल्हों पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
दरअसल, नागर समाज 108 गांव का सामूहिक विवाह सम्मेलन कोटा में करने जा रहा है, जिसके चलते पंचायत के पांच पटेलों ने यह फैसला सुनाया है कि अगर मंडप में कोई भी दूल्हा दाढ़ी रखकर आता है तो उससे उसी वक्त 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
पंचायत के पटेलों के इस निर्णय के बाद यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इंटरनेट पर इसे लेकर बहस छिड़ गई, कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर दाढ़ी नहीं रख सकते तो दुल्हन का मेकअप भी कैंसिल किया जाए.