Bull Fight Viral Video: दुनियाभर में सिरफिरे लोगों की कोई कमी नहीं है, ऐसे लोगों को आए दिन जान जोखिम में डाल कुछ हैरतअंगेज और रोमांच से भरे खेलों में अपना हाथ आजमाते और पसलियां तुड़वाते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स गुस्सैल सांड से भिड़ने की कोशिश करता है और जोरदार वार के कारण हवा में उड़ता नजर आता है.

कई देशों में आज भी लोगों को सांड के साथ खेलते देखा जाता है. स्पेन में होने वाली बुल फाइट दुनियाभर में मशहुर है. फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स को बुल फाइट की रिंग के अंदर देखा जा रहा है. जहां पर दो शख्स एक गुस्सैल सांड के सामने उसे चिढ़ाते और उससे मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. तभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

वीडियो देख यूजर्स दंग

वायरल हो रही वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक इनडोर स्टेडियम के अंदर दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है. तभी बुल फाइट की रिंग के अंदर एक शख्स गुस्साए सांड की तरफ बढ़ता नजर आता है.

एक ही झटके में मैदान के बाहर पहुंचा शख्स

जैसे ही शख्स सांड के ज्यादा पास पहुंचता है, वैसे ही पहले से आग बबूला हो रहा सांड उसकी ओर बढ़ता है और उसे अपनी सींग में उठा कर हवा में फेंक देता है. जिसके कारण शख्स लोहे की जाली को पार करते हुए दर्शकों के बीच गिर जाता है. इस दौरान शख्स पीठ के बल जमीन पर गिरता है, जिससे उसे काफी चोट आती है. वहीं इसे देख दर्शकों की भीड़ में चीख पुकार मच जाती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को रोमांच से भरने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः Video: कुत्तों के झुंड से बचने के लिए एटीएम में फंसा हिरण,