Viral Video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो काफी खौफनाक भी लगते हैं. रोजाना कई ऐसे वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको पहले तो डर लगेगा, लेकिन हंसी भी जरूर आएगी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे लोग पसंद कर रहे हैं. 


रिपेयरिंग शॉप में घुसा सांड
दरअसल ये वीडियो एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी सी दुकान के अंदर दो लोग मोबाइल रिपेयर कर रहे हैं, वहीं एक शख्स काउंटर पर खड़ा है. कुछ देर तक सब ठीक रहता है, लेकिन अचानक किसी चीज को देखकर ये लोग चौंक जाते हैं. अंदर बैठे दोनों युवक खड़े हो जाते हैं और जैसे ही कुछ समझ पाते तभी वहां एक बड़ा सांड कूदकर घुस जाता है. 


बाल-बाल बचे युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड काउंटर को फांदकर सीधे अंदर छलांग लगाता है, इस दौरान काउंटर के बाहर खड़ा शख्स बाल-बाल बचता है, वहीं अंदर मौजूद दोनों युवक कोने में एक दूसरे से चिपक जाते हैं. सांड वहां मौजूद फोन और बाकी सामान को पूरी तरह फैला देता है. सांड के डर के मारे एक युवक कुर्सी के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगता है. वहीं दूसरा कुर्सी के पीछे छिप जाता है. 






लोगों ने किए मजेदार कमेंट
हालांकि अंदर आते ही सांड भी शांत हो जाता है और उसे समझ नहीं आता है कि अब काउंटर से बाहर कैसे निकला जाए. वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि सांड बाहर कैसे निकलता है. फिलहाल ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आज फोन तेरा भाई रिपेयर करेगा... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अरे कुछ नहीं वो हिस्ट्री क्लियर करना भूल गया था.


ये भी पढ़ें - कनाडा में मुफ्त खाने वाली स्कीम बता रहा था भारतीय युवक, वीडियो वायरल हुआ तो नौकरी से धोना पड़ा हाथ