सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे और लोग एक विशालकाय अजगर को ऐसे पकड़कर सड़क पर घसीटते दिखते हैं जैसे वो कोई भारी रस्सी हो या फिर टूटे पाइप की नली. ना डर, ना घबराहट, ना चीख-पुकार. उल्टा बच्चों के चेहरे पर तो ऐसा भाव है जैसे उन्होंने कोई कारनामा कर दिखाया हो. ये हैरतअंगेज नजारा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है और अब पूरे देश का ध्यान खींच रहा है. बताया जा रहा है कि अजगर को इसी तरह से एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर कराया गया.

जिंदा अजगर को रस्सी की तरह पकड़ ले गए गांव के बच्चे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आए इस वीडियो में कुछ बच्चों और स्थानीय लोगों को एक विशालकाय अजगर को सड़क पर खींचते हुए देखा जा सकता है. ये अजगर किसी भारी रस्सी की तरह घसीटा जा रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अजगर अब भी जिंदा है और हिलता-डुलता नजर आ रहा है. बावजूद इसके न बच्चों के चेहरे पर कोई खौफ नजर आता है और न ही भीड़ में किसी तरह की घबराहट दिखाई देती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना बुलंदशहर के एक गांव की है. जहां खेतों में काम कर रहे लोगों को ये अजगर दिखाई दिया. लोगों ने जब इसे पकड़ने की कोशिश की तो यह किसी पेड़ के नीचे छिप गया. लेकिन थोड़ी ही देर में बच्चों और युवाओं की टोली ने इसे पकड़ निकाला और फिर सड़कों पर ले जाने लगे.

जिंदा अजगर का दबोचा मुंह

बच्चे अजगर की पूंछ पकड़कर उसे घसीट रहे हैं. कोई उसका सिर पकड़ने की कोशिश करता है, कोई शरीर के हिस्से को उठाकर चलने लगता है. आसपास खड़े लोग इस पूरे नजारे को देख रहे हैं, हंस रहे हैं और कुछ मोबाइल कैमरे में रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि अजगर की लंबाई काफी अधिक है और ये किसी खेत या झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आया होगा.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मेरा देश बदल रहा है, बच्चा बच्चा अजगर पकड़ रहा है. एक और यूजर ने लिखा...बड़े खतरनाक बच्चे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....यह अजगर कभी वापस नहीं आएगा अब.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता