Trending News: सोशल मीडिया पर हमने अक्सर ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें एक जानवर को दूसरे जानवरों की मदद करते देखा गया होगा. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक भैंस को एक कछुए की जान बचाते देखा गया है. हर कोई भैंस की इस हरकत को देखकर हैरान हो गए हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कछुए को उल्टा पड़े हुए देखा जा सकता है. जो अपनी मदद करने और दोबारा सीधे होने में पूरी तरह से असमर्थ दिख रहा होता है. ऐसे में उसकी मदद के लिए एक भैंस सामने आता है और उसे अपने सींग से सीधा करने की पूरी कोशिश करता है.
फिलहाल यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिख जाने तक वीडियो को 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं एक यूजर का कहना है कि 'आजकल इंसानों को सिर्फ जानवरों से सीखने की जरूरत है क्योंकि इंसानों ने इंसानियत खो दी है.'
इसे भी पढ़ेंःWatch: पांडा का मजेदार वीडियो आया सामने, चिड़ियाघर से भाग निकला, फिर....
वैसे तो किसी भी जीव की मदद करना ये सिर्फ इंसानों को करते और एक दूसरे को ऐसा करने की सीख देते हुए देखा गया था. वहीं एक बेजूबान का ऐसा करना सोशल मीडिया पर सभी को पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स तेजी से इस वीडियो को शेयर कर एक दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःStray Dogs: आवारा कुत्ते को खाना खिलाने पर मुंबई की एक महिला पर लगा 8 लाख का जुर्माना, जानें क्यों?