Abhijeet Bhattacharya Supports Udit Narayan: सिंगर उदित नारायण की जब से फैन को लिप पर किस करते हुए वीडियो सामने आया है तब से वो सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उदित नारायण को फैन को किस करता देख हर कोई चौंक रहा है. जहां उदित नारायण को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है वहीं एक सिंगर उनके सपोर्ट में उतरे हैं. उदित नारायण का सपोर्ट करने वाले कोई और नहीं बल्कि अभिजीत भट्टाचार्य हैं.
उदित नारायण ने जब कॉन्सर्ट में टिप टिप बरसा पानी गाना गाया तो फीमेल फैन स्टेज के पास सेल्फी लेने के लिए आ गई थीं. सेल्फी लेने के बाद उदित नारायण ने उन्हें किस कर लिया था.
अभिजीत भट्टाचार्य ने किया सपोर्टअभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में उदित नारायण को लेकर बात की है और उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा- सिंगर्स के लिए ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं. उन्होंने बताया कि प्रॉपर सिक्योरिटी या बाउंसर के बिना, फैंस कभी-कभी अति उत्साही हो जाते हैं, यहाँ तक कि अपने कपड़े भी फाड़ लेते हैं.
अभिजीत ने आगे कहा- उदित की पत्नी दीपा गहतराज अक्सर उनके साथ रहती हैं और उन पर फीमेल फैंस का फ़ायदा उठाने का आरोप लगाना गलत है. अभिजीत के मुताबिक, उदित एक प्रिय व्यक्ति हैं और महिलाएं स्वाभाविक रूप से उनकी ओर अट्रैक्ट होती हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी को अपने करीब आने के लिए मजबूर नहीं किया. उन्होंने कहा, "लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं. उन्होंने किसी को अपने करीब नहीं खींचा.'
बता दें उदित नारायण ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा- क्या मैंने कभी तक ऐसा कुछ किया है जिससे मैं खुद, अपने परिवार या अपने देश को शर्मिंदा करूं? फिर मैं अब अपने जीवन के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है? मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है.