Siblings Earning From Cryptocurrency: ईशान ठाकुर और अनन्या ठाकुर, दोनों भारतीय मूल के भाई-बहन हैं और अमेरिका में रहते हैं. ईशान की उम्र 14 साल है जबकि उनकी बहन अनन्या 9 साल की है. दोनों ने बीते सात महीनों में क्रिप्टोकरेंसी से बड़ी कमाई की है. इस दौरान दोनों ने 1 करोड़ 19 लाख रुपये कमाए. सिर्फ अक्टूबर महीने में ही इन्होंने करीब 47 लाख 61 हजार रुपये की कमाई की.


टेक्सास में रहते हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार, ईशान और अनन्या अमेरिका के टेक्सास में रहते हैं. ईशान अभी हाईस्कूल में हैं और भविष्य में यूपीएन में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं. ईशान की बहन अनन्या तो अभी सिर्फ चौथी कक्षा में ही हैं. अनन्या भविष्य में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मेडिकल पढ़ाना चाहती हैं.


छुट्टियों में इनवेस्ट करना शुरू किया
दोनों ने पहले स्कूल की छुट्टियों के दौरान बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करना शुरू किया था. पहले दिन दोनों को 223 रुपये की कमाई हुई. कुछ दिन तक पैसे कमाने का सिलसिला ऐसा ही चलता रहा. कोई खास कमाई नहीं हुई. लेकिन, फिर बाद में कमाई तेजी से आगे बढ़ी.


यूट्यूब और इंटरनेट से ली क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी
अब तो ईशान ने अपने एलियनवेयर कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड लगाकार उसे ईथर माइनिंग रिग में बदल लिया है. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी की हाई-फाई साइट्स चलाने के लिहाज से यह बदलाव किया. ईशान ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारी यूट्यूब और इंटरनेट से ली थी. ऐसे ही उन्होंने इसमें इनवेस्ट करना सीखा.


अप्रैल 2021 से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग शुरू की
दोनों भाई-बहन ने अप्रैल 2021 से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग शुरू की थी. शुरुआत में पहली बार उन्होंने 3 डॉलर यानी करीब 225 रुपये कमाए. लेकिन, उन्होंने इसी जारी रखा. नतीजा रहा कि पहले महीने के अंत तक उन्होंने करीब 74 हजार रुपये कमा लिए. 


खुद पर गर्व करते हैं
दोनों ने अप्रैल 2021 में ही अपनी कंपनी फ्लिफर टेक्नॉलोजीज को शुरू किया. ईशान ने कहा कि भले ही वह अब अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन वह अभी भी इस पर उतना ही गर्व महसूस करते हैं, जितना 223 रुपये प्रति दिन कमाने के समय पर किया करते थे.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: सड़क पर चल रही थी तेज रफ्तार गाड़ियां, बिल्ली को पार करनी थी रोड, ट्रैफिक पुलिस वाले ने तब किया ये अनूठा काम


Fanta Maggi: ठेले वाले ने पानी की जगह Fanta में पका दी मैगी, लोगों ने कहा- दुनिया का अंत करीब