Trending Bhai Bahan Ka Video: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे ज्यादा अनमोल होता है. ये दोनों बचपन से ही एक दूसरे का माता-पिता की तरह ही ख्याल रखते हैं. एक दूसरे से लड़ने झगड़ने वाले भाई-बहन, एक दूसरे को तकलीफ में देखकर परेशान भी हो जाते हैं, क्योंकि इनकी बॉन्डिंग बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो भाई-बहन का इन दिनों वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप सात साल के लड़के को अपनी रोती हुई बड़ी बहन को दिलासा देते हुए देखेंगे. भाई-बहन के इस वायरल वीडियो से इंटरनेट यूजर्स की आंखें भी नम जो गई हैं. ये वीडियो, एक भाई और बहन के बीच आपार लगाव को दर्शाता है. वायरल वीडियो में सात साल का छोटा भाई अपनी रोती हुई बड़ी बहन को चुप कराने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो देखिए:

वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

इंस्टाग्राम यूजर "PAPz" ने इस भाई बहन के वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक छोटे लड़के को अपनी बड़ी बहन के बगल में खड़ा हुआ दिखाया गया है, जो एक कुर्सी पर बैठी है. बहन काफी उदास दिखाई देती है और उसकी आंखों में आंसू भी हैं. छोटा लड़का उसका चेहरा पकड़ता है और उसके आंसू पोंछता है. छोटी सी क्लिप में भाई-बहन के बिना शर्त वाले प्यार को दिखाया गया है. इस वीडियो को  देखकर मालूम चलता है किसी ने चुपके से भाई बहन के इन अनमोल पलों को कैमरे में कैद कर लिया है.

ये भी पढ़ें:

खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल