Wedding Viral Video: इन दिनों शहरों से लेकर गांव तक में शादियों की धूम देखी जा रही है. शादी जहां दो परिवारों को जोड़ने का काम करता है. वहीं दूल्हा और दुल्हन के लिए भी काफी खास होती है. इन दिनों शादी को खास और यादगार बनाने के लिए दूल्हे से लेकर दुल्हन अपनी आउटफिट से लेकर एंट्री पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. शादी में क्या पहनना है और किस तरह से उन्हें स्टेज पर जाना है, इसे खास बनाने के लिए कई बार इवेन्ट मैनेजमेंट तक को हायर किया जाता है.
फिलहाल शादी के दौरान सभी की निगाहें दूल्हे और दुल्हन पर ही टिकी होती है. जयमाला की स्टेज पर आ रही दुल्हन अक्सर सैकड़ों कैमरों की नजरों में होती है. इस दौरान किसी भी तरह की कोई गलती की गुंजाइश नहीं हो सकती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर पहुंचने से पहले दुल्हन को अपने फेवरेट सॉन्ग पर थिरकते देखा जा रहा है. जिस दौरान उसकी बहन भी उसका साथ देती नजर आ रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर नेहा शर्मा नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में लाल रंग का लहंगा पहने दुल्हन को स्टेज पर पहुंचने से पहले डांस करते देखा जा रहा है. जिसे देख वहां मौजूद सभी रिश्तेदारों का चेहरा खिल गया है. इस दौरान दुल्हन की बहन उसका साथ निभाते देखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन तकरीबन 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 88 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. फिलहाल यूजर्स को डांस कर रही दुल्हन का डांस स्टेप्स काफी पसंद आ रहा है. यहीं कारण है कि इसके साथ शेयर की गई एक अन्य वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दुल्हन को दूल्हे के साथ स्टेज पर डांस करते देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे...