शादी ब्याह को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे शेयर होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी निकल जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शादी समारोह से दुल्हन भागती दिखाई दे रही है और दूल्हा उसके पीछे पीछे भाग रहा है. वीडियो देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह से अचानक दुल्हन बाहर निकलती है और बाहर कार लेकर इंतजार कर रहे शख्स के साथ फरार हो जाती है. वहीं दूल्हा उस दुल्हन के पीछे पीछे भाग रहा होता है. ऐसे में दूल्हा भाग रही दुल्हन की कार पर अपना जूता उतारकर भी मारता है, लेकिन इसका उसे कुछ फायदा नहीं मिल पाता.


दुल्हन ने क्रिश्चियन गेटअप लिया हुआ है, और शादी एक चर्च में हो रही है. तभी दुल्हन चर्च से भागते हुए बाहर आती है और कार में बैठ कर वहां से रफू चक्कर हो जाती है. दूल्हा बेचारा दुल्हन का पीछा करते करते कार तक पहुंचता उससे पहले दूसरा शख्स दुल्हन को लेकर फरार हो जाता है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को ninamariedaniele नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 44.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 2 मिलियन बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे तो इस पर विश्वास ही नहीं हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...सिंड्रेला स्नीकर्स शूज पहनकर भाग रही है, ऐसा पहली बार देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान, क्या होगा इस संसार का.


यह भी पढ़ें: Viral News: बीच पर घूमने गए थे मेडिकल के छात्र...लहरों की चपेट में आने से पांचों की हुई मौत