आमतौर पर शादियों में दुल्हन की एंट्री कैसे होती है. या तो उन्हें पालकी में बिठाकर लाया जाता है या उनके आगे फूलों की एक चादर बिछा दी जाती है. जिस पर वह चलकर आती हैं. दुल्हन की एंट्री का अंदाज ऐसा होता है. लगता है कि कोई रानी चलकर किसी महल में जा रही हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन की एंट्री को देखने के बाद आपके ख्याल बदल जाएंगे. आप इसे देखकर चौकेंगे भी, तो वहीं दुल्हन को सराहेंगे भी. दुल्हन की इस अनोखी एंट्री का वीडियो हो रहा है वायरल. 


स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिखी दुल्हन 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन स्पोर्ट्स बाइक चलती हुई दिखाई दे रही है. दुल्हन बिना किसी परेशानी के बिल्कुल किसी परिपक्व बाइक राइडर की तरह तेजी से स्पोर्ट्स बाइक सड़क पर दौड़ाती हुई दिखाई दे रही है. दुल्हन की बाइक राइडिंग स्किल्स को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. दुल्हन इस वीडियो में शादी के पूरे लिबास में दिखाई दे रही है. लेकिन बावजूद इसके  बहुत ही शानदार तरीके से दुल्हन बाइक चलाते हुए दिख रही है. बता दें वीडियो इंस्टाग्राम पर @_rider_girl_kajal_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 3.50 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 






 


'बारत छोड़कर भाग रही है'


वायरल हो रहा यह वीडियो बंगाल की काजल दत्ता का है. जो प्रोफेशनल बाइक राइडर है. उनके इंस्टाग्राम पेज पर बाइक राइडिंग के और भी कई वीडियो मौजूद हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के भी इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' बंगाली गर्ल धमाकेदार होती हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' यही  स्वैग हर एक दुल्हन के अंदर होना चाहिए.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है ' बारात छोड़कर भाग रही है भाई पकड़.'


यह भी पढ़ें: Girl Dance Video: फेयरवेल पर लड़की ने धांसू डांस कर सबको बनाया दीवाना, लोगों ने नोरा फतेही से कर दिया कंपेयर, देखें वीडियो