दूल्हा-दुल्हन जब स्टेज पर होते हैं तो एक-दूसरे को लेकर काफी ज्यादा भावुक हो जाते हैं क्योंकि यही वो पल होता है जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं. लेकिन कई मौकों पर या तो दूल्हा ऐंठ में होता है या फिर दुल्हन. इसी का ताजा नमूना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने को मिला है. जहां एक दुल्हन स्टेज पर चढ़ते वक्त अपने दूल्हे पर प्यार लुटाने के बजाए उसे नीचे गिराने के साथ-साथ नीचा दिखाती भी दिखाई दे रही है.

दूल्हे का हाथ पकड़ दुल्हन ने स्टेज से गिराया

शादियों में हंसी मजाक और छोटी-मोटी गड़बड़ियां आम बात है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दूल्हे के साथ ऐसी घटना घटी कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. दरअसल, यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां स्टेज पर चढ़ते वक्त दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ थामकर उसे ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. माहौल बिल्कुल फिल्मी था. फूलों की सजावट, लाइटिंग, बैकग्राउंड में बजता रोमांटिक गाना और कैमरों की फ्लैश लाइट सब थी. लेकिन शायद दुल्हन की इगो इन सभी से बड़ी थी. इसलिए दुल्हन ने ऐसी हरकत कर दी कि बेचारा दूल्हा इस घटना को भुलाए नहीं भूलेगा.

दूल्हे का बिगड़ा संतुलन और फिर धड़ाम

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे का हाथ पकड़ा, उसने इतनी जोर से खींचा कि बेचारा दूल्हा संतुलन खो बैठा और सीधा नीचे गिर पड़ा. स्टेज से गिरते ही शादी में मौजूद मेहमानों की हंसी फूट पड़ी. कुछ लोग शॉक में रह गए, तो कुछ ने तुरंत वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: रोमांस से रेसलिंग तक! अचानक कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो को @Rawat_1199 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है शादी से खुश नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...मैं होता तो बारात लेकर लौट जाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई की तो जिंदगी बर्बाद हो गई.

यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल