Wedding Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हनों को कई तरह की प्लानिंग करते और तैयारियां करते देखा जाता है. जिसके लिए कई बार उन्हें काफी व्यस्त देखा जाता है, अक्सर शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन को किसी भी तरह की अनहोनी से बचाने के लिए हल्दी की रस्म होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं.

फिलहाल अनहोनी को कोई भी नहीं टाल सकता है. ऐसा ही नजारा हाल ही में देखने को मिला. जिस दौरान शादी के मंडप पर एक दूल्हे को लंगड़ाते देखा गया. जानकारी के अनुसार शादी से एक दिन पहले किसी हादसे के कारण दूल्हे की एक टांग टूट गई और उसमें फ्रैक्चर आ गया. जिससे जयमाला के दौरान दूल्हे को ठीक से खड़े होने में भी काफी दिक्कत आते नजर आई.

शादी से पहले दूल्हे का एक्सीडेंट

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला की स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन का हाथ पकड़े खड़ा होता है. जिसके बाद वह बैठा नजर आ रहा है. पैर में फ्रैक्चर होने के कारण दूल्हा खड़े होकर जयमाला पहनाने की कंडीशन में नहीं था. ऐसे में दुल्हन कुछ ऐसा कदम उठाती है, जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है.

वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज

वीडियो में देखा जा रहा है कि दुल्हन स्टेज पर बैठे दुल्हे के गले में जयमाला डालती है. इसके बाद वह दूल्हे के सामने घुटने पर बैठ जाती है, जिससे की दूल्हा अपनी दुल्हनियां के गले में वरमाला डाल देता है. इस पर हर कोई काफी इमोशनल हो जाता है और तालियां बजाने लगते हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: आर्टिस्ट के हुनर को देख चकराया यूजर्स का दिमाग,