Artist Viral Video: दुनियाभर में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया के जरिए कई हैरतअंगेज आर्टिस्ट अपने हुनर का जलवा दुनिया पर बिखेरते नजर आते हैं. सोशल मीडिया के कारण ऐसे लोगों को भी विश्वस्तर पर पहचान मिलने लगी है. जिनके कौशल और हुनर में उन्हें इतनी महारथ है, जितनी किसी और के पास शायद ही हो सकती है.

आमतौर पर मेकअप आर्टिस्ट को पार्लर या फिल्मों में किसी किरदार में जान डालने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल कर दर्शकों में भ्रम पैदा करते देखा जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही मेकअप आर्टिस्ट सभी का दिमाग अपने हुनर से चकराती नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई मेकअप आर्टिस्ट के वीडियो को देखने को आतुर नजर आ रहा है. 

असली-नकली में फर्क करना मुश्किल

जानकारी के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिमी चोई बताया जा रहा है. जो की कनाडा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने मेकअप आर्ट के हुनर में इतनी महारथ हासिल कर ली है कि अपनी कला से यूजर्स के दिमाग में भर्म पैदा कर सकती हैं और यूजर्स को असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैनवास की जगह अपने पैरों का इस्तेमाल करती हैं.

आर्टवर्क देख चकराया दिमाग

वीडियो में देखा जा सकता है कि मिमी चोई मेकअप के जरिए अपने पैरों पर कैक्टस के पेड़, ब्रेड और फल से लेकर कई हैरतअंगेज आर्ट बनाते नजर आ रही है. जिसे देख कोई भी असली और नकली में फर्क नहीं कर पा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने पैरों को केले और मक्के के जैसा कलर करती नजर आ रही हैं. जिसे देख हर कोई इसे असली समझने को मजबूर हो रहा है.

वीडियो देख यूजर्स दंग

फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 94 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिलहाल मिमी चोई की आर्ट को देख हर कोई अपना सिर पकड़ ले रहा है. वहीं कमेंट करते हुए यूजर्स इसे अद्भुत बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने मिमी की कलाकारी की सराहना की है.

यह भी पढ़ेंः Video: स्टाइल मार कर थैले में पैक कर रहा था चाय,