Trending Video: भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है, जिसे लेकर हर तरफ सरकारी अलर्ट जारी है. लू इतनी तेज चल रही है कि मानों बाहर निकलते ही आप गर्मी में भुन जाएंगे. कई इलाकों में तो एसी, कूलर और पंखे तक काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लोग गर्मी से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं. लेकिन कैसा हो आपको मई की इस भीषण गर्मी में राजस्थान के रेगिस्तान में छोड़ दिया जाए, तो क्या आप इस गर्मी में वहां का तापमान सहन कर पाएंगे.


जहां आप 45 डिग्री तापमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं, वहां 50 से 55 डिग्री तापमान में शायद आप बेहोश हो जाएं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि भारतीय सेना का जवान तपती गर्मी में रेगिस्तान में अपनी ड्यूटी कर रहा है, और वहां कितनी गर्मी है इसका अंदाजा तब लगता है जब वो सेना का जवान वहीं पड़ी रेत में धूप के तापमान से पापड़ सेक लेता है. आइए आपको बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में.


रेत में सेक डाला पापड़


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सेना का जवान तपती गर्मी में रेगिस्तान में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है, इसके बाद वो अपने पास से एक कच्चा पापड़ निकालता है और उसे रेगिस्तान की रेत में उसे रख देता है, इसके बाद आप वीडियो में देखेंगे कि पापड़ रेत में बिल्कुल वैसे भुन जाता है जैसे किसी गैस के चूल्हे पर पकाया गया हो. ये मंजर देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि गर्मी कितनी भीषण पड़ रही है. जहां एक आम आदमी कूलर में बैठकर भी गर्मी से सुकून नहीं पा रहा है, वहां भारतीय सेना के जवान तपती गर्मी में रेगिस्तान की रेत पर खड़े होकर देश की सरहद की सुरक्षा में लगे हैं.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को @MansaRajasthani नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया..." सरहद पे “गर्मी”की कोई “हद” नही रहती ! जिस गर्मी में पापड़ सिक जाये उस गर्मी में भी “पापड़” बेलने पड़ते है" वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है, तो वहीं कई सारे यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कूलर पंखे में बैठने वाले लोग भी सूकून में नहीं है, ये जवान कैसे अपनी ड्यूटी कर रहा होगा. एक और यूजर ने लिखा...सलाम है भारत मां के इन सपूतों को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसी तपती गर्मी में ड्यूटी करने का साहस सिर्फ भारतीय सेना में ही हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Video: गजब का जुगाड़! शख्स ने टेबल फैन और ईंटों से बना दिया एसी, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप