Trending Shadi Ka Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो कुछ ज्यादा ही तेज़ी से वायरल होते हैं. हाल ही में शादियों का सीजन खत्म हुआ है तो शादी से जुड़े तमाम वीडियो ऑनलाइन सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो के कंटेंट इतने चौंकाने वाले होते हैं कि वो लोगों के बीच सनसनी तक फैला देते है. ऐसा ही एक हैरतंगेज वीडियो एक शादी का सामने आया है जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

शादी समारोह का एक हैरान कर देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें, अपनी प्रेमिका की शादी में पहुंचा प्रेमी कुछ ऐसा कर जाता है कि वहां मौजूद मेहमानों के भी होश उड़ जाते हैं. ये सिरफिरा प्रेमी, प्रेमिका को मिलने स्टेज पर जाता है और अपने हाथों में सिंदूर छुपा कर लाता है, जैसे ही उसे मौका मिलता है, वह दुल्हन की मांग में भर-भर के सिंदूर डाल देता है. दिलचस्प बात ये है कि ये सारी घटना, दूल्हे के सामने होती है, लेकिन दूल्हा मुंह ताकता ही रह जाता है.

वीडियो देखिए:

दुल्हन के भी उड़ गए होश

वीडियो में आपने देखा कि स्टेज पर अपने दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन की मांग अचानक एक शख्स आकर भर देता है. दरअसल स्टेज पर पहुंचा प्रेमी अपने इस काम को इतनी तेजी के साथ अंजाम देता है कि किसी को उसके इरादों की भनक तक नहीं लग पाती है. दूल्हा- दुल्हन के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स चटकारे ले लेकर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अनोखे वीडियो को कुछ यूजर्स एक प्रैंक वीडियो भी बता रहे हैं. उनका मानना है चूंकि ऐसे कंटेंट के वीडियो तेज़ी से वायरल होते है इसलिए इस वीडियो को नाटकीय तौर कर बनाया गया होगा.

ये भी पढ़ें:

अंकल ने "खाइके पान बनारसवाला" गाने पर खूब लगाए लटके झटके