Kuldeep Singh Pathania News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन विपक्षी दल बीजेपी ने उनकी सरकार के दौरान खोले गए कार्यालयों को डिनोटिफाई करने पर सदन में हंगामा किया. इसके साथ ही हिमाचल 14 वीं विधानसभा के लिए अध्यक्ष बनने का रास्ता भी साफ हो गया है. चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया का हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का अध्यक्ष बनना तय हो गया है. 


कांग्रेस ने पठानिया का नाम फाइनल कर लिया गया है और उन्होंने आज धर्मशाला में चल रहे विधानसभा के शीत कालीन सत्र में नामाकांन भी दाखिल कर लिया है. कुलदीप कुमार पठानिया कांग्रेस के 5 बार विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने अभी मंत्रिमंडल विस्तार नही किया है. सत्र के बाद सुखविंदर सिंह मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.वहीं पहले दिन चुनकर आए सभी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई. 


नामांकन के समय सीएम सुक्खू रहे मौजूद


बता दें कि विधानसभा में स्पीकर का चुनाव होना है अगर विपक्ष ने किसी को विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया तो उस सूरत में वोटिंग होगी. अगर विपक्ष ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा तो कुलदीप पठानिया निर्विरोध स्पीकर चुन लिए जाएंगे. कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया के नामांकन के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, समेत नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे. बता दें कि 65 वर्षीय कुलदीप पठानिया हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पठानिया साल 1985 में पहली बार कांग्रेस से विधायक बने और इस साल उन्होंने चौथी बार चुनाव जीता है.


Assembly Winter Session: आज से शुरू हो रहा है हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, नव निर्वाचित विधायक लेंगे शपथ