Couple Uses JCB In Wedding: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह जेसीबी (JCB) पर सवार दिख रहे हैं. दोनों ने बड़े ही 'स्वैग' के साथ अनोखे अंदाज में वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) में एंट्री ली. दूल्हा और दुल्हन JCB के बकेट में बैठकर आए लेकिन फिर अचानक जो हुआ उसने पूरा मजा किरकिरा कर दिया.

जेसीबी से एंट्री पड़ी भारीट्विटर पर वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिएं दी जा रही है. दरअसल, वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जेसीबी के बकेट में बैठकर वेडिंग वेन्यू में एंट्री ले रहे थे लेकिन तभी जेसीबी का बकेट नीचे की ओर मुड़ गया और वह दोनों बकेट से नीचे गिर गए. दोनों को जेसीबी से नीचे गिरा देख मौके पर मौजूद लोग चौंक गए.

वीडियो में क्या दिखा?वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में मेहमान दूल्हा-दुल्हन का इंतजार कर रहे होते हैं और तभी दोनों JCB से यूनिक स्टाइल में एंट्री मारते हैं. दूल्हे ने ब्लैक कोट-पैंट और दुल्हन ने सफेद ड्रेस पहनी होती है. दोनों महमानों का अभिनंदन कर रहे होते हैं लेकिन तभी JCB का अगला हिस्सा खुल जाता है और दोनों जमीन पर गिर जाते हैं.

वायरल हो रहा वीडियोफिलहाल, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर हजारों बार देखा जा चुका है और लोग लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स को ये फनी लगा, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे जेसीबी वाले की लापरवाही बता रहे हैं. हालांकि, मामला कहां का है और कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें-Cash Flew Out of Armored Vehicle: बख्तरबंद ट्रक से उड़ाए गए नोट, अपनी कारें छोड़ लूटने लगे लोग, हाईवे हुआ जामViral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप