सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी डांस का वीडियो, तो कभी कॉमेडी का. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. यह वीडियो एक शादी का है, जहां पर दुल्हन, दूल्हे के लिए डांस करती हुई नजर आ रही है. जिसे देख आसपास के लोग काफी खुश हो रहे हैं और इस को देख शादी एंजॉय कर रहे हैं.

दुल्हन का डांस हुआ वायरल 

जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है एक दुल्हन दूल्हे के ठीक सामने खड़ी होकर डांस कर रही है दुल्हन ने पैरोडी पर डांस किया है जिसमें वह सबसे पहले "ओ, मेरा जान ए बहार आ गया" गाने पर कुछ स्टेप्स करती है उसके बाद "मेरा पिया घर आया" गाना शुरू होता है और वह उस पर डांस करने लग जाती है. थोड़ी देर बाद गाना चेंज होता है और "साजन जी घर आए" गाना शुरू होता है.

दुल्हन इस सॉन्ग पर डांस करती है, उसके थोड़ी देर बाद "पालकी में होके सवार चली रे" गाना शुरू होता है, दुल्हन इस पर डांस करती है और कैमरा दूल्हे की तरफ जाता है और फिर दुल्हन की तरफ आता है, जिसके बाद यह वीडियो यहीं पर खत्म हो जाता है. इस वीडियो में आसपास कई सारे लोग गोला बनाकर खड़े होकर दुल्हन के डांस को देखते हैं. कुछ लोग तो दुल्हन के इस डांस को अपने-अपने फोन में रिकॉर्ड करते हैं. देखने में यह वीडियो शादी के नाइट रिसेप्शन का लग रहा है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को anjali_kalosiya123 नाम से एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर 218K लाइक आए हैं और 1,300 से ज्यादा कमेंट लोगों ने की है. इस वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "शादी लाइफ में एक बार होती है, इसलिए फुल एंजॉय करना चाहिए, फिर तो यादें ही रह जाती है."

यूजर्स ने कही ये बातें

वहीं दूसरे यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "बहुत सुंदर एवं जबरदस्त परफॉर्म दुल्हन का क्योंकि लहंगा और दूल्हा दोनों दुल्हन की पसंद के हैं, तो भाइयों डांस तो धमाकेदार होना ही है और होना भी चाहिए, बहुत ही शानदार डांस दिलबाग हो गया." तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "जिंदगी तुम्हारी है उसको आनंद मय जियो दुनिया की सुनोगे, तो चार दिन भी ढंग से ना जी पाओगे."  लोग इसी तरह की कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Viral Video: चलती बाइक पर एक दूसरे से लिपटे लैला-मजनू का उतरा भूत, पुलिस के आगे कान पकड़कर मांगी माफी