शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. दूल्हा–दुल्हन एक-दूसरे का हाथ थामकर सात जन्मों का वादा करते हैं. लेकिन अगर इसी दौरान कोई "सिंदूर सीन" इतना खतरनाक मोड़ ले ले कि मंडप की हवा ही बदल जाए, तो समझिए शादी में शगुन नहीं, सस्पेंस घुल गया है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा बेचारा सिंदूर भरने की कोशिश करता है और दुल्हन सीधा "शक्तिमान मोड" में चली जाती है. इसके बाद दूल्हे का जो हाल होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
सिंदूर भरते हुए दूल्हे को मिली खतरनाक चेतावनी
सोशल मीडिया पर एक शादी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं. वीडियो में मंडप सजा हुआ है, दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और शादी का सबसे अहम पल आ चुका है, सिंदूर भरने का. लेकिन जैसे ही दूल्हा सिंदूर उठाता है, दुल्हन का तेवर बदल जाता है. वो उसे आंखें दिखाकर कहती है “ध्यान से भरना सिंदूर, अगर मेरे चेहरे पर गिरा तो सोच लेना क्या होगा.” बेचारा दूल्हा थोड़ी देर तो सहम जाता है, फिर मुस्कुराते हुए “यस बेबी” बोलता है और पूरी नर्मी से सिंदूर भरने की कोशिश करता है.
थोड़ी सी हुई चूक और भर दिया सिंदूर का भूत
लेकिन तकदीर को शायद थोड़ी कॉमेडी करनी थी. दूल्हे के हाथ से हल्की सी चूक होती है और सिंदूर का थोड़ा सा हिस्सा दुल्हन के गाल पर गिर जाता है. अब तक शांत बैठी दुल्हन अगले ही पल ‘कोमल’ से ‘कोहराम’ में बदल जाती है. वो बिना एक पल गंवाए दूल्हे के हाथ से सिंदूर की डिब्बी छीनती है और उसके चेहरे पर ऐसा मलती है जैसे उसका बदला ले रही हो. बेचारा दूल्हा, जो अभी तक सात फेरे और सात जन्मों के ख्वाब देख रहा था, वो अब सिंदूर से सने चेहरे के साथ बस खामोश बैठा है चुप, बेबस और हैरान.
यह भी पढ़ें: भाई इसे इंग्लैंड भेजो...गांव के युवा गेंदबाज की बॉलिंग देखकर लोग हैरान, बोल्ड मारने का वीडियो वायरल
मजे लेने लगे यूजर्स
वीडियो को simmipunia94 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मत करो शादी, वरना हो जाएगी बर्बादी. एक और यूजर ने लिखा...भाई की तो क्लास लग गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब बारात वापस जाएगी, लेकिन बगैर दुल्हन को लिए.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रेन के आगे अचानक आ गई गाय, फिर जो हुआ हुआ...