Plane Crash Video: ऐसा कहा जाता है कि शराब का नशा इंसान सहित उसके परिवार को भी खत्म कर देता है. कई ऐसे केस सामने आए हैं जहां शराब पीने की लत में इंसान ने अपनी जमीन और जायदाद भी बेच दी है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें शराबी पिता की लापरवाही से उसके खुद की और बच्चे की मौत हो गई. दरअसल यह घटना ब्राजील की है, जहां एक पिता ने हवा में उड़ रहे विमान को पूरा कंट्रोल अपने 11 साल के बेटे में हाथ में दिया, जिससे बड़ा हादसा हो गया.
बेटे के हाथ में विमान का कंट्रोल दे दिया
दरअसल, ब्राजील में एक शख्स अपने 11 साल के बेटे के साथ प्राइवेट विमान में सफर कर रहा था. इस दौरान लापरवाही दिखाते हुए उस शख्स ने विमान का पूरा कंट्रोल अपने बेटे के हाथ में दिया और खुद बीयर पीने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह शख्स अपने एक हाथ में फोन लेकर वीडियो बना रहा है वहीं दूसरे हाथ में बीयर की बोतल रखकर उसे पी भी रहा है.
वह शख्स यह सारी लापरवाही हवा में उड़ने के दौरान कर रहा होता है. इतना ही नहीं वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि उसका बेटा उस विमान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. वह छोटा बच्चा जहाज पर कंट्रोल नहीं रख पाता है और वह जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है.
जांच में जुटे अधिकारी
अधिकारी इस दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गए हैं. वे दोनों जुड़वां इंजन वाले बीचक्राफ्ट बैरन 58 पर सवार होकर उड़ान भर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने रोंडोनिया में स्थित एक मैदान से उड़ान भरी थी. इस पिता और पुत्र की मृत्यु के बाद एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल मृतक की पत्नी ने अपने पति और बेटे के अंतिम संस्कार के कुछ ही घंटों बाद सुसाइड कर ली.
ये भी पढ़ें: South Korea: यहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए अजीबोगरीब स्कीम लाई सरकार, कहा- जिसे मन है, उसे डेट करो...