भारत पाकिस्तान के बीच में तनाव तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई तो भारत के पास ऐसा कौन सा हथियार है, जिसे अगर पाकिस्तान पर दाग दिया जाएगा तो उसका हश्र किसी वीरान जलते जंगल की तरह हो जाएगा. जी हां, भारत के पास एक ऐसा तुरुप का इक्का है जो दुश्मन देश पर 300 से 500 किमी तक की मार कर सकता है और वो है ब्रह्मोस मिसाइल. इस मिसाइल का 800 किमी रेंज तक भी परीक्षण किया जा चुका है. हालांकि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में भी ब्रह्मोस मिसाइल से दुश्मन पर हमले किए लेकिन वो एक फिक्स टारगेट के तहत किए गए थे, जिन्हें राफेल विमान के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन इससे पहले भी भारत ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण सुखोई के साथ कर चुका है जिसे 2017 में अंजाम दिया गया था.

2017 में हुआ था ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

दरअसल, ब्रह्मोस भारत का वो हथियार है जिसे पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन भी डरता है. इसका जिक्र हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर 2017 के ब्रह्मोस परीक्षण का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपका भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. इस मिसाइल को सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान से 22 नवंबर 2017 को बंगाल की खाड़ी में एक समुद्री लक्ष्य पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में दागने के बाद इस मिसाइल ने किस कदर पानी में तबाही ला दी है. अब यह वीडियो अगर पाकिस्तान देख ले तो वो शायद ही भारत के साथ जंग करने का सोचेगा. अब यह और ज्यादा ताकतवर हो चुकी है क्योंकि अब ब्रह्मोस को राफेल से दागा जाने लगा है जो कि सुखोई से ज्यादा तेज तर्रार है.

पाक ने इस्तेमाल की थी फतह मिसाइल

हाल ही में पाकिस्तान ने भी अपनी फतह मिसाइल से कथित तौर पर नई दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत के एस-400 ने उसे सिरसा के पास ही मार गिराया था. अब पाकिस्तान ने भी अपनी फतह मिसाइल का परीक्षण कर एक इशारा दिया है लेकिन भारत की ब्रह्मोस मिसाइल के सामने फतह एक कछुए की तरह है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @DefenceDecode नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे अगर दुश्मन देख ले तो उंगलियां चबाने लग जाएगा. एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...परमाणु के बाद यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी आएगा तो लात मारूंगा...जंग के आसार के बीच अफगानी लड़कों की बात सुन पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची; देखें वीडियो