Sanjay Raut On India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि डीजीएमओ से बातचीत होने दीजिए, इस तरह की बातचीत चीन से भी होती है. बॉर्डर देश के साथ इस तरह की बातचीत होती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अधिकार किसने दिया कि वह कश्मीर मामले में हस्तझेप करें.
संजय राउत ने आगे कहा, "बीजेपी नकली चाणक्य है. ट्रंप को सरपंच और चौधरी किसने बनाया. हमारी पॉलिटिकल लीडरशीप कमजोर है, लेकिन सेना मजबूत है. बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. हमारी फौज को किसने रोका, अब ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा.
हम अमेरिका के आगे झुके हैं- संजय राउत
उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान के सामने नहीं झुके हैं, हम अमेरिका के आगे झुके हैं. कुछ लोगों पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर कोई सौदा हुआ है, कुछ उद्योगपति के लिए काम कर रहे हैं, वो सौदा कैसा और क्या है, यह आगे पता चलेगा."
हमारा संघर्ष तानाशाही के खिलाफ है- संजय राउत
इस दौरान संजय राउत ने शरद पवार और अजित पवार के एकसाथ आने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग आएंगे, वे आएं तो ठीक नहीं तो उनके बिना हम आगे जाएंगे. हम संघर्ष करते रहेंगे. हमारा संघर्ष तानाशाही के खिलाफ है. लड़ना कमजोर दिल वालों का काम नहीं है. हमें देखना होगा कि शरद पवार, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच ट्री एग्रीमेंट क्या होता है.
संजय राउत ने शरद पवार को लेकर देवेंद्र फडणवीस साधा निशाना
उन्होंने कहा कि शरद पवार के बारे में देवेंद्र फडणवीस की ओर से दिए गए अपमानजनक बयान का दुख है, हम तो ऐसे मंच पर कभी नहीं जाते. हमारे कारण ही देश और दुनिया आगे बढ़ती है और राजनेताओं को इससे बाहर निकलना चाहिए.