Trending Video: भारत को जुगाड़ का देश कहा जाता है. यहां पर कोई भी रूल आने से पहले उसका हैक और जुगाड़ पहले बन जाता है. कई सारे धुरंधर देश में ऐसे भरे पड़े हैं जो लाखों रुपये का काम जुगाड़ लगाकर कुछ सौ रुपयों में कर डालते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के सीसीटीवी का शानदार इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें वो सीसीटीवी कैमरा को फोन के नजदीक रखकर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सभी हैरान रह गए हैं.
सीसीटीवी का ऐसा इस्तेमाल देख माथा पीट लेंगे आप
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में मैच देखने का जुगाड़ लगा रहे हैं. घर में टीवी ना होने की वजह से इन लोगों ने सीसीटीवी कैमरा की स्क्रीन को ही मैच देखने के लिए इस्तेमाल कर लिया. पहले दीवार से कैमरा उतारा, उसे टेबल पर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर रखकर टीवी में मैच का पर्दा बड़ा कर दिया. जिसके बाद छोटी स्क्रीन का वीडियो बड़ी टीवी में चलने लगा. लड़कों का ये जुगाड़ देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए और वो इसे अब तक का सबसे खतरनाक जुगाड़ कहने लगे.
वीडियो देख कहेंगे, भारत सच में जुगाड़ का देश
सीसीटीवी को मोबाइल के सामने रख लड़को ने मैच का लुत्फ लिया, और साबित कर दिया कि भारत जुगाड़ु लोगों का देश क्यों कहा जाता है. जहां इन लोगों ने छोटे से फोन से बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का मजा लिया तो वहीं टीवी में मैच देखने के लिए टीवी पर होने वाला 20-25 हजार का खर्चा भी बचा लिया और मुफ्त का जुगाड़ लगाकर मजे लेने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद लोग वीडियो को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स बोले, बड़े खतरनाक लोग हैं
वीडियो को raghu_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...स्क्रीन कास्ट अल्ट्रा प्रो मैक्स. एक और यूजर ने लिखा....बड़े खतरनाक लोग हैं भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये जुगाड़ भारत के बाहर नहीं जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो