मोहब्बत का कोई तकाजा नहीं होता और कहते हैं कि इश्क और जंग में सब जायज है. इसी का एक जीता जागता उदाहरण इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, जहां एक लड़की मना करती रही कि मेरे पापा नहीं मानेंगे आप उन्हें मना लीजिए, लेकिन आशिक और साथी यात्रियों ने उसकी एक नहीं सुनी और चलती ट्रेन में ही सबके सामने लड़की की मांग में सिंदूर भर डाला. वीडियो देखने के बाद मुमकिन है कि आप अपना सिर दीवार पर दे मारें.

Continues below advertisement

मना करती रही लड़की, आशिक ने जबरन भर दी मांग

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है जिसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. दरअसल, इस वीडियो में कुछ लोग ट्रेन में सवार हैं और इनमें एक लड़की भी है जो ठीक सामने बैठे लड़की गर्लफ्रेंड है.तभी लोग उससे अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने की जिद करने लगते हैं. इसके बाद लड़की कहती है कि मेरे पिता जी नहीं मानेंगे आप प्लीज उन्हें मना लीजिए.

जिसके बाद पास बैठा एक लड़का कहता है कि तुम खुश हो ना, फिर बॉयफ्रेंड से पूछा जाता है कि तुम भी खुश हो ना? जिसके बाद दोनों लोग हामी भर देते हैं और लड़की उठकर लड़की की मांग में सिंदूर भर देता है और हो जाता है चलती ट्रेन में विवाह. अब इस शादी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो को asli.shubhh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई इतनी जल्दी तो मैगी नहीं बनती जितना जल्दी तुम लोगों ने शादी कर ली. एक और यूजर ने लिखा...इस भाई को क्या दिक्कत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...राजा लोग ऐसे ही जबरन मांग भरते हैं फिर छोड़कर चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक