लोगों में आजकल सेल्फी लेने का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. लोग जहां-तहां भी अपनी एक परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं. वहीं सेल्फी के अलावा कुछ लोग काफी फोटोजेनिक भी होते हैं जो कहीं भी दूसरों से अपनी फोटो क्लिक करवाने में हिचकिचाते नहीं है. ऐसे लोग ये भी नहीं सोचते की आखिर वो जगह फोटो क्लिक करवाने के लिहाज से बढ़िया है की नहीं.

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपनी फोटो क्लिक करवा रहा है. फोटो क्लिक करवाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन फोटो ऐसी जगह पर क्लिक करवाई जा रहा है जिसको लेकर दूसरे लोगों को आपत्ति हो सकती है. वहीं ऐसा जगह पर किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं.

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के सड़क के बीच चौराहे पर खड़े हैं. इनमें से एक लड़का ट्रैफिक पुलिस बूथ पर खड़ा है. उस लड़के की सड़क पर खड़ा लड़का तस्वीर क्लिक कर रहा होता है. वहीं तस्वीर क्लिक करने के दौरान दोनों लड़के इतने गुम रहते हैं कि अपने आसपास का भी ध्यान नहीं रखते हैं. इस दौरान कोई उन लोगों का वीडियो भी बना लेता है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Watch: खाने की फोटो ले रही थी महिला, तभी महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरलWatch: जिम में एक्सरसाइज कर रहा था शख्स, तभी हुई उसके साथ ऐसी घटना, वीडियो वायरल