कुछ लोग होते हैं जो मौत को चुनौती देने में ही अपनी जिंदगी समझते हैं. ऐसे खतरनाक स्टंट्स करने वाले जो अक्सर इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं, कभी-कभी अपनी हिम्मत और मस्ती की हदें पार कर देते हैं. लेकिन जब ये स्टंट किसी ‘मौत के कुएं’ जैसे खतरनाक जगह पर होते हैं, तो बात मजाक की नहीं रहती. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी हिम्मत और जूनून के आगे सबक सिखने को तैयार खड़ा है, मगर किस्मत ने कुछ और ही लिखा था. उस्ताद की बात ना मानने की उसे ऐसी सजा मिली कि अब कभी ऐसी गलती नहीं दोहराएगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मौत के कुएं में स्टंट दिखाने की जिद ने करा दिया पोपट

वीडियो में दिखता है कि मौत के कुएं के किनारे कुछ स्टंट मास्टर्स बाइक लेकर खड़े हैं, जैसे युद्ध की तैयारी में सैनिक. उनमें से एक नया लड़का अपनी बाइक लेकर आता है और सीनियर को बताता है कि वह कुछ कमाल दिखाने वाला है. सीनियर उसे चेतावनी देता है कि "ऊपर मत चढ़ाना", लेकिन उसका जोश और जूनून उसके कानों पर जूं नहीं रेंगने देता. वह बाइक को मौत के कुएं की लकड़ी की दीवार पर ऊपर चढ़ा देता है. पर जैसे ही बाइक का बैलेंस बिगड़ता है, वह फिसल जाती है और खतरनाक अंदाज में नीचे गिरती है.

बाइक के नीचे गिरते ही शख्स का पैर भी लकड़ी की दीवार से रगड़ता हुआ नीचे आता है. ये नजारा देखकर किसी के भी दिल की धड़कन तेज हो जाए. एक पल के लिए सब कुछ थम सा गया, जैसे मौत ने अपना पंजा जमाने की कोशिश की हो. वो तो बाइक की रफ्तार तेज नहीं थी वरना एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को nikkuvlogz._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई रफ्तार कम थी इसलिए गिरा, वरना नहीं गिरता. एक और यूजर ने लिखा...करवा ली बेइज्जती? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....जब आप फिजिक्स में कमजोर हों तो ऐसा ही होता है.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी