Skates Stunt Viral Video: हमार देश में टैलेंटेड (Talented) लोगों की कोई कमी नहीं है. हर गली-मोहल्ले में आपको प्रतिभाशाली लोगों की लंबी कतार देखने को मिलेगी. हर किसी में अलग-अलग टैलेंट है. वहीं टैलेंट को दिखाने के लिए लोगों के पास सोशल मीडिया से बड़ा कोई हथियार नहीं है. 


सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए लोग अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लेकर आते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर व्यूज़ और लाइक्स के चक्कर में ऐसे लोग खतरनाक स्टंट करते हुए भी दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. 






ये स्टंट देख हैरान हो जाएंगे आप


आपने स्केट लवर्स को सड़क पर स्केटिंग (Skating) करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी को चलती सड़क पर स्केटिंग के साथ-साथ स्कूटी चलाते हुए देखा है. अगर नहीं, तो इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़का चलती सड़क पर मजे से स्कूटी के साथ स्केटिंग करता हुआ नजर आ रहा है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर स्केट्स पहनकर स्कूटी (Scooty) चला रहा होता है. अचानक से वो स्कूटी से नीचे उतर जाता है और पीछे से स्कूटी को पकड़कर स्केटिंग करने लगता है. इस दौरान स्कूटी काफी तेज रफ्तार में दौड़ती है और लड़का अपने स्केट्स के साथ गजब का बैलेंस बनाकर चलता है. यहां हैरान करने वाली बात ये है कि लड़के के बगल से गाड़ियां भी गुजर रही होती हैं. ज़रा सी भी चूक दुर्घटना को अंजाम को अंजाम दे सकती है. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ratulramgarhia नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- 'भाई इस तरह से बाइक चलाओगे, तो बहुत जल्द यमराज से भेंट हो जाएगी.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'जरूर उसके जीवन में कोई उसका प्रिय नहीं होगा, तभी वो इतना खतरनाक स्टंट कर रहा है.' 


ये भी पढे़ं- Watch: 4 साल की बच्ची ने अपनी छोटी बहन को दी नसीहत, कहा- 'खाओ या सड़क पर जाओ'


ये भी पढे़ं- Watch: खेत में भटकने के बाद ऑफिस पहुंची डेयरी गाय, देखिए ये मजेदार वीडियो