Petrol-Diesel Price on 12th June 2022: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में आज भी कोई इजाफा नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 23वें दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. अगर आप रविवार को पेट्रोल पंप जा रहे हैं तो उससे पहले अपने शहर में तेल की कीमतें जरूर चेक कर लें. बता दें आने वाले दिनों में ईंधन की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 120 डॉलर के पार है.
8 रुपये सस्ता हुआ था पेट्रोलकेंद्र सरकार को महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत देने के लिए 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी, जिसके बाद सभी शहरों में ईंधन की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
चेक करें दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल की कीमत?आपको बता दें आज देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 111.35 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डीजल के लिए 97.28 रुपये लगेंगे.
कोलकाता और चेन्नई के रेट्सइसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
एक SMS से जान सकते हैं अपने शहर के रेट्सआप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें:7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 5 फीसदी का इजाफा! जुलाई से बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी