Viral Video: सांप को देखते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है. कई बार सांपों के साथ करतब दिखाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस दौरान लापरवाही बरतने से हादसे भी हुए हैं. कई बार आपने सांप और कुत्तों की लड़ाई का वीडियो भी देखा होगा. इन दिनों फिर से सांप के साथ करतब करने का वीडियो वायरल हो रहा है.


इसमें एक युवक जहरीले सांप को पीछे से पकड़कर घसीटता नजर आ रहा है. वहीं इसके बाद एक कुत्ता आकर वहां जबरदस्त सीन क्रिएट कर देता है. इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं.


बड़े अजगर को रोड पर घसीटने लगा शख्स


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स जहरीले अजगर को पीछे से पकड़कर खींचता नजर आ रहा है. यह शख्स बड़े अजगर को पीछे से पकड़कर बीच सड़क पर घसीटने लगा. तभी वहां एक कुत्ता पहुंच जाता है. वह कुत्ता सांप के मुंह को अपने दांतों से पकड़कर खींचने लगता है. इस दौरान एक शख्स बार-बार लात मारकर सांप को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन वह असफल रहता है.






डंडे से करना पड़ा कुत्ते पर हमला


इस दौरान जो शख्स सांप को पीछे से पकड़ा होता है वह भी कुत्ते को भगाने की कोशिश करता है, लेकिन वह भी असफल रहता है. तभी पीछे से तीसरा शख्स आकर कुत्ते पर डंडे से हमला कर देता है, जिसके बाद कुत्ता सांप को छोड़कर वहां से भाग जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले भी सांप और कुत्ते के बीच की लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. बीत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन कुत्ते मिलकर एक जहरीले सांप को मौत के घाट उतार दिया था.


ये भी पढ़ें:  South Korea: यहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए अजीबोगरीब स्कीम लाई सरकार, कहा- जिसे मन है, उसे डेट करो...